टैंक में रिंग कैसे लगाते हैं
दोस्तों मैं पवन कुमार आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि टैंक में रिंग कैसे लगाते है तो चलिए शुरू करते हैं।
टैंक में रिंग लगाने का नियम
टैंक मे रिंग लगाने के लिऐ ड्राईग मे दिया रहता है कि टैंक का OD कितना है और रिंग कि दुरी कितनी होनी चाहिये और कितनी डिग्री मे लगाना है वो दिया रहता है रिंग की दूरी 400 डिग्री 60° हमको ख़ट ज्ञात करना है कि 0° 60° तक टैंक मे लगी लंबाई होगी पहले OD पता करके उसका CF निकालेंगेजैसे OD×3.14=CF
CF मे आल डिग्री 360° से भाग देनेपर भागफल जो होगा वह 1° का मान होगा अब तक 1° का मान होगा अब हम 1° मान से दिया गया डिग्री से गुणा करने पर जो गुणाफल आयेगा वह 60° का मान होगा
उदाहरण
EX- OD of Ring=2000+400+100=2800mmCF of Ring=2800×3.14=8792mm
अब 1° का मान 8792÷360=24.42mm
60° का मान 24.42 b 60= 14.65mm
अब हम 1465mm का रिंग बनाकर टैंक मे जहा भी लगाना हो वहा लगा देंगे
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं आप सभी को धन्यवाद। और जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करें।
Sikhte Rahiye
0 comments:
Post a Comment