Random Posts

3/random/post-list

पाइप का शाब्दिक अर्थ क्या है


पाइप का शाब्दिक अर्थ प्रवाहित हेतु नलिका होना है जिसमें कोई भी तरल एक जगह से दूसरे जगह ले जाया और लाया जा सकता है पाइप दो प्रकार के होते हैं

1- (seem pipe) (सिम पाईप)
2- (seemless pipe) (सिमलेस पाईप)

1- seem pipe - जिस पाइप के अंदर या बाहर के तरफ एक किनारे से दूसरे किनारे तक जुड़ा हुआ होता है उसे सीम पाइप कहते हैं

2-। Seemless pipe जिस पाइप के अंदर या बाहर जुड़ा हुआ या बेल्डिंग किया हुआ दिखाई ना दे उसे सीमलेस पाइप कहते हैं

पाइप निम्नलिखित इंच के होते हैं

जैसे 1/2 3/4  1 इंच डेढ़ इंच 2 इंच 3 इंच 4 इंच 5 इंच से 8 इंच 10 इंच 12 इंच 14 इंच 16 इंच 18 इंच 20 इंच 24 इंच 22 इंच 26 इंच 28 इंच 30 इंच 36 इंच 40 इंच 42 इंच वाली सिंह 46 इंच 48 इंच का आता है और जरूरत के अनुसार ज्यादा बढ़ा पाइप का साइज बनाना पड़ता है।


C.F (Circumference) पाइप के बाहरी पूरी गोलाई को C.F कहते हैं

उदाहरण- 2 इंच पाइप का C.F =188 mm


O.D - (Out side dia) पाइप के बाहर से बाहर के भाग को O.D कहते हैं

उदाहरण - 2 इंच पाइप का O.D =60 mm


I.D - (inside dia) पाइप के अंदर से अंदर वाले भाग को I.D कहते हैं

उदाहरण - 2 इंच पाइप का I.D = 50 mm

हेलो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो हमारे पोस्ट को लाइक और हमें फॉलो जरूर करें आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

  1. Bhiya pipe ko branch ka marking kaise kre 4 center laine me

    ReplyDelete