Sunday, April 5, 2020

डिग्री कैसे निकाले

डिग्री कैसे निकाले

 दोस्तों मैं पवन कुमार आप सभी का स्वागत करता हूं अपने ब्लॉग पर दोस्तों हम यहां पर मैकेनिकल वर्क से रिलेटेड जानकारी शेयर करते हैं जैसे वेल्डिंग फिटिंग आदि
 दोस्तोंआज हम आपको बताएंगे कि डिग्री कैसे निकाले तो चलिए शुरू करते हैं

Drawing में ऐसा ही चित्र दिया जाता है।



डिग्री कैसे निकाले, डिग्री निकालने का फार्मूला
डिग्री कैसे निकाले


डिग्री कैसे निकाले, डिग्री निकालने का नियम
डिग्री कैसे निकाले



अब इसमे पता करना है कि (A) कितना डिग्री मे है उसको पता करने के लिऐ सबसे पहले हम ड्राईग मे दिये गये माप के अनुसार एक आयात बनायेंगे|

ABCD एक आयात है उस बिंदु (BD) को एक कर्ण द्रारा मिला देंगेइस आयात मे(BDC)को पता करना है जीतने इंच का पाईप होगा उतने इंच पाईप का (OD)हाप डिवायडर लेकर (ABC)पर धुमाकर अब टेप के द्रारा (BDC)पर धुमाये गये डिवायडर का माप निकालेंगे जितनी दुरी हमको मिलेगा उतना ही mm पर पाईप पुरब  से दक्षिण को मुडता है उसका 0° निकालने के लिऐ पाईप का निकलेगा डिग्री

Ex-6" pipe का CF=530
530÷4=132.5-90"
का मान तो फिर 15°का मान=132.5÷6=22mm
अब हम देखेंगे की (DBC)का मान 22mmहै 
                            (DBC) = 15°


दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं और ऐसी जानकारी लेना चाहते है तो हमें फॉलो जरूर करें आप सभी को धन्यवाद ।

No comments:

Post a Comment