रेडुसर क्या है और इसे कहा प्रयोग किया जाता है
हेल्लो दोस्तों मैं पवन कुमार आप सभी का स्वागत करता हूं अपने ब्लॉग पर दोस्तों हम यहां पर मैकेनिकल वर्क्स से रिलेटेड जानकारी शेयर करते हैं अगर आप मैकेनिकल वर्क से रिलेटेड जैसे वेल्डरफिटर के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो हमें फॉलो जरूर करें।
दोस्तों आज हम जानेंगे कि रेडुसर क्या है और यह कहा प्रयोग होता है और कैसे बनाते हैं तो चलिए सुरू करते हैं
रेडुसर क्या है ।
दोस्तों अगर कोई भी लाईन आगे जा रही है। तो उस लाईन को आगे छोटा करके ले जाना है तो उस के आगे रेडुसर लगाया जाता है वह रेडुसर रेडीमेन्ट मिलता है या बनाना पड़ता है
रेडुसर |
Reducer : दो प्रकार का होता है।
(1) Concentric Reducer
(2) Eccentric Reducer
(1) Concentric Reducer
उस रेडुसर को कहते है जो चारो तरफ से एक बराबर अन्दर की तरफ दबा होता है
आईये जानते हैं कि(Concentric रेडुसर कैसे बनाते हैं।
रेडुसर बनाने के नियम: दोस्तों जीतना भी इंच का पाइप उतना का (CF) से छोटा पाईप का(CF) घटा देंगे उसके बाद आप को जीतना कट बताया है उतना कट से जो आया हुआ है दोनों पाईप का Difference को भाग देनेपर जो आयेगा वो कट बैक होगा।
उदाहरण : 8 इंच पाईप का (CF) =690
6इंच पाईप का (CF) =530
690-530=160
6 कट मे 160÷6=27 mm
हमें 8 इंच का पाइप का रेडुसर बनाना है तो 8 इंच के पाईप में 6 सेंटर लाईन मारकर सेन्टर लाईन पे पाईप के अगले हिस्से पर आया हुआ कट बैक आधा आधा दोनों साईड मारकर पिछले साईड पर उसको मिलाकर
(आकृती देखीय) उसपर पंच मारकर उसको कटींग किजीये फिर ग्राईडींग मशीन से लिप मे V मारीये फिर कटींग सेट से गरम कर के लिप को 1 इंच अन्दर दबाये उसी प्रकार सभी लिप को गरम कर के अन्दर के तरफ दबाये और सभी लिप को मिला दिजीये । उसके बाद आगे वाला भाग पर छोटा पाईप एक एक लिप से मिलाकर टाका लगा दिजीये इस प्रकार आप का रेडुसर तैयार हो जायेगा।
नोट: रेडुसर का मार्किंग से रेडुसर कि लम्बाई पाईप का 1.1/2 होता है
रेडुसर |
उदाहरण : 8 इंच पाईप का डेढा =12 इंच होगा।
(2) Eccentric Reducer उसको कहते है । जिसका तीन भाग बेंड किया जाता है और एक भाग प्लेन होता है।जो प्लैन वाला भाग है वो निचे की तरफ होता है
रेडुसर बनाने के नियम
4 कट के लिए:1+2+2+1
8 कट के लिए:1+2+3+4+4+3+2+1
10 कट के लिए :1+2+3+4+5+4+3+2+1
6 कट के लिए 1+2+3+3+2+1
आइये जानते हैं कि (Eccentric)रेडुसर कैसे बनाते हैं।
जितना इंच का पाइप का। (Eccentric Reducer) बनाना है उतना इंच का C.F और जितने इंच का बनाना हो उस पाईप का C.F ये दोनों का जो डिफरेंस जो आयेगा उसमे जो आये फार्मूला के अनुसार भाग लेंगे तो आपको कट बैक मिलेगा।
Reducer के मार्किंग के लीए पाईप डेढा लीया जाता है
उदाहरण:
1+2+3= 6+2=8
1+2+3=6×2=12
12 इंच पाईप का C.F =1018
6 इंच पाईप का C.F=528
1018-528=490
बड़े पाईप काC.F को 8 से भाग देने पर जो माप मिलेगा वह लिप के पिछले हिस्से का माप होगा छोटे पाईप का C.F को 8से भाग देने पर जो माप मिलेगा वह लिप के अगले हिस्से का माप होगा।
1018÷8=127.2
528÷8=66
उसके बाद बड़े और छोटे पाईप का C.F घटाने पर जो माप मिलेगा उस माप को 12 से भाग देने पर जो आपको उसका कट बैक मिलेगा।
490÷12 = 40.8 -1
40.8×2 = 82 -2
40.8×3. =123 -3
मार्किंग करने के नियम दोस्तों सबसे पहले रेडुसर कि लम्बाई के लिए 12 इंच का डेढा लम्बा पाईप लेकर मार्किंग मारकर पाईप पर राऊंड सर्कल मारिये उसके बाद वो हिस्से में पाईप पर उसका सेंटर लाईन मार्किंग करिये सेंटर लाईन मार्किंग करने के बाद पाईप पर अगले हिस्से पर जो आया हुआ लिप का छोटा माप (66) का आधा आधा सेंटर लाईन के दोनों तरफ (33,33) मार्किंग करके पिछले भाग पर सर्कल पर सेंटर लाईन के दोनों तरफ( 63.5,63.5 ) बड़े पाईप का (C.F) के भाग देने पर आया हुआ लिप का माप मार्किंग करीये मार्किंग करने के बाद निकला गया सबसे बड़ा (तीन नंबर का कट बैक) (123) मार्किंग मारीये और उसके बाद वो मार्किंग पिछे के तरफ लिप के साथ मिला दिजीय
( आकृति प्रमाण) उसी तरह लिप के दुसरे बाजु मे (123) का कट बैक का मार्किंग करके वो लिप के साथ मिला दिजीये।
उसके बाद फिर से लिप छोटा और बड़ा माप मार्किंग करके मार्किंग से मिला दिजीये उसी प्रकार दुसरे साईड भी मार्किंग किजीये यह होने के बाद दुसरे नंबर का कट बैक (82) मार्किग करके
लिप के साथ पिछले भाग पर मार्किंग करके मिला दिजीये उसी प्रकार दुसरे भाग पर मार्किंग कर दिजीये उसी प्रकार दुसरे भाग पर मार्किंग कर दिजीये इस प्रकार फिर से लिप का माप से मार्किंग करके लिप का मार्किंग करिये उसी प्रकार दुसरे साईड पर मार्किंग होने के बाद सबसे छोटा कट बैक (1) का (40.8) का मार्किंग करके लिप के साथ मिलाकर दुसरे साईड छोटा कट बैक का मार्किंग करके मिला दिजीये। उसके बाद लिप के अगले हिस्से का माप और बाद में जो बची हुई पाईप का हिस्सा मापकर पंच करने पर आपको छोटे पाईप का (C.F) का माप आना चाहिए तभी आपका रेगुलर (Reducer) का मार्किंग सही होगा।
Note: Reducer की लंबाई को (0.866) से गुणा करने पर जो माप निकलेगा वो माप बचा हुआ Bottomप्लेट पर मार्किंग
करके दिया गया आकृति अनुसार मार्किंग करके कटींग करके निकाल दिजीये इसी प्रकार रेडुसर का मार्किंग काट कर उस लिप को ग्राईंडर से (V) मारकर कटिंग सेट से गरम कर के सभी लिप को मिला दिजीये सभी लिप को बेंड करने पर अगला 6 इंच का हो जायेगा। इस प्रकार आप का रेडुसर तैयार किया जाता है।
रेडुसर |
रेडुसर |
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं आप और जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करें ताकि हम कोई भी पोस्ट डालें तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाए। और आपका कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट करें हम आपको जवाब जरूर देंगे आप लोग का धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment